CAA का फुल फॉर्म ( FULL FORM OF CAA OR CAB)

CAA का फुल फॉर्म ( FULL FORM OF CAA OR CAB) लोग CAA ( CAB)के बारे में और भी अधिक जानकारी चाहते है. वे जानना चाहते हैं की CAA ( CAB)का फुल फॉर्म क्या होता है और CAA ( CAB) क्या है और इसकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है. इसी कारण आज के इस आर्टिकल में आप सभी को CAA ( CAB) की पूरी जानकारी दी जा रही है. CAA अब एक कानून बन चूका है और यही कारन है की कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं.( CAA/CAB FULL FORM हिंदी में ) होम मिनिस्टर श्री अमित शाह जी ने कह दिया यह बिल नागरिकता देने का बिल है न की लेने का , लेकिन वोट बैंक की राजनीति की वजह से कुछ राजनीति दल और कुछ समुदाय के लोग इसका विरोध भी कर रहे है | जिसके परिणाम स्वरुप पिछले दिनों हमें दिल्ली हिंसा भी देखने को मिली, जिसका खामियाजा पूरी दिल्ली और देश को उठाना पड़ा CAA या CAB फुल फॉर्म : C : Citizen ( नागरिकता) A: Amendment ( संशोधन ) A : Act/ Bill ( अधिनियम ) CAA/CAB FULL FORM हिंदी में : Citizen Amendment Act/ Bill ( नागरिकता संशोधन अधिनियम ) CAA (सी ऐ ऐ या CAB ) क्या है : सिटीज़न अमेंडमेंट एक्ट