FULL FORM OF CC & BCC IN Hindi (Email में CC & BCC का मतलब क्या है)
FULL FORM OF CC & BCC IN Hindi (Email में CC & BCC का मतलब क्या है )
नमस्कार दोस्तों askfullforminhindi में आपका स्वागत है, आज हम बात करंगे FULL FORM OF CC & BCC IN Hindi, Email में CC & BCC का मतलब क्या है, CC & BCC के फायदे क्या हैं, और EMAIL में CC & BCC का उपयोग कैसे करें। उम्मीद करता हूँ CC & BCC से समबन्दित सम्पूर्ण जानकारी आपको यही मिल जाए।
CC & BCC FULL FORM IN HINDI
CC : CARBON COPY (कार्बन कॉपी )
BCC : BLINDE CARBON COPY (ब्लाइंड कार्बन कॉपी )
CC क्या है (TO और CC का उपयोग कैसे करते हैं ) :
दोस्तों जब भी हम किसी को ईमेल करते है तो वहां To में हम ईमेल जिसको भेजा जा रहा है का ईमेल एड्रेस लिखा होता है,यह अधिकतर केवल एक व्यक्ति को मेल करने के लिए उपयोग में लिया जाता है, हालांकि हम TO में भी साथ एक से अधिक मेल एड्रेस दाल सकते हैं जिसके परिणाम स्वरुप सभी मेल एड्रेस सबको दिखाई देंगे।
TO के नीचे CC लिखा होता है जैसे की आप सामान्य तौर पर ईमेल का इस्तेमाल करते है, CC वाले व्यक्ति के पास भी मेल की कॉपी चली जाती है और TO और CC वाले व्यक्ति को मालूम रहता है कि यह मेल किस किसको भेजा जा रहा है और उनका मेल एड्रेस भी देख सकते हैं।
BCC क्या है (BCC का उपयोग कैसे करते हैं ) :
BCC, TO और CC से बिलकुल भिन्न है इसे आप एक अतिरिक्त फीचर भी कह सकते हैं, इसे हम एक उदारण से समझ सकते हैं
TO : कोई मेल किया गया है रमेश को
CC : कोई मेल किया गया है महेश को
BCC : कोई मेल किया गया है सुरेश को
रमेश और महेश एक दूसरे के मेल एड्रेस देख सकते हैं कि मेरे अलावा यह मेल किस किसको भेजी गई है लेकिन BCC वाला व्यक्ति न तो TO वाले को दिखाई देगा और न ही BCC वाले को दिखाई देगा अर्थात वह गुप्त रहेगा
जब हम एक से अधिक व्यक्तियों को मेल भेजना चाहते हैं और वो एकदूसरे का मेल एड्रेस न देख पाएं उस स्तिथि में हम BCC का उपयोग करते हैं, यह एक बहुत ही एडवांस फीचर है।
यह भी देखें : TOP 5 DSLR कोनसे हैं
यह भी देखें : TOP 10 MBBS कॉलेज कोनसे हैं
यह भी देखें : TOP 5 DSLR कोनसे हैं
यह भी देखें : TOP 10 MBBS कॉलेज कोनसे हैं
Comments
Post a comment