FULL FORM OF CCTV IN HINDI(CCTV की फुल फॉर्म क्या है)
FULL FORM OF CCTV IN HINDI (Top 5 CCTV Camera )
हेलो दोस्तों क्या आपको पता है CCTV की फुल फॉर्म क्या है ,आज हम बात करेंगे CCTV FULL FORM, FULL FORM OF CCTV IN HINDI, CCTV क्या होता है, CCTV कितने प्रकार के होते हैं, TOP 5 CCTV CAMERA, CCTV कैमरा कहाँ कहाँ उपयोग में लिया जाता है और इसका इंस्टालेशन कैसे होता है , CCTV कैमरा का इतिहास क्या है, CCTV कैमरा कहा से खरीदें और भी कुछ मत्वपूर्ण बातें जो आप शायद नहीं जानते।
FULL FORM OF CCTV :
CLOSED CIRCUIT TELEVISION ( क्लोज्ड सर्किट टेलीविज़न)
CCTV क्या है : यह एक ऐसा उपकरण है जिसकी मदद से हम उस जगह की 24 *7 निगरानी कर सकते हैं जहाँ CCTV कॅमेरा इंस्टॉल किया है, CCTV कैमरा को तीसरी आँख भी कहा जाता है, सुरछा के लिहाज से बहुत ही उपयोगी हैं।
CCTV कैमरा का इतिहास
CCTV का उपयोग सबसे पहले 1942 में जर्मनी में रॉकेट लॉन्चिंग के निरीछन के लिए उपयोग में लिया गया था, बाद में इसका उपयोग बैंकों , कैसिनो, लैब आदि की सुरक्छा के लिए किया जाने लगा। आज के वक़्त में यह बहुत ही सस्ते दाम में उपलब्ध हैं तो CCTV कैमरा का उपयोग घरों पर भी जिया जाने लगा है।
CCTV कैमरा के उपयोग :
- CCTV कैमरों का उपयोग अपने घरों, ऑफिसों, दुकानों या मॉल में किया जाता है
- बैंकों, शोरूम , स्कूल , होटल आदि में सुरछा को सुनिश्चित करता है
- सड़क दुर्घटना और यातायात को व्यवस्थित करने में भी बहुत मत्वपूर्ण है
- CCTV कैमरा चोरी की जोखिम को कम करता है
- चोरी और अपराधों में यह पुलिस की काफी मदद करता है।
CCTV कैमरा के प्रकार :
तकनिकी के इस युग में भिन्न भिन्न प्रकार के सुरछा कैमरा बाजार में उपलब्ध है, आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनका चयन कर सकते हो :
- डोम कैमरा : घरों और बंगलो के लिए उपयोगी
- डे/नाईट डोम कैमरा : मैक्सिमम कैमरे इसी श्रेणी के होते हैं
- बुलेट कैमरा : मुख्यत आउटडोर लोकेशन के लिए
- PTZ कैमरा : यह 360 डीग्री तक घूम सकते हैं
- IP/इंटरनेट प्रोटोकॉल : वेबकेम , उपयोग में बहुत ही सरल
- HD CCTV कैमरा : उच्च गुणवत्ता वाले
TOP 5 CCTV कैमरा IN INDIA :
- HIKVISION
- DAHUA
- BOSCH
- HANWHA
- PANA SONIC
सवाल और जबाब :
सवाल: मुझे CCTV कैमरे कहा से लेने चाहिए, लोकल मार्किट या ऑनलाइन
जबाब : मेरी सलाह में आपको लोकल मार्किट से ही खरीदने चाहिए क्योंकि यह आपको बेहतर सर्विस दे पाएंगे
लेकिन आपको प्राइस की जानकारी सभी जगह से लेनी चाहिए
सवाल : नार्मल घर के लिए कितने कैमरे की जरुरत होती है और घर के किस हिस्से पर हम इन्हे लगा सकते हैं
जबाव : सामान्यतय घरों के लिए मिनिमम 4 कमेरों की आवश्यकता तो होती है;
जिनमे से 2 कैमरे घर के फ्रंट में एक - दूसरे की तरफ देखते हुए लगाने चाहिए ताकि आने जाने वाले का चेहरा कवर हो सके
तीसरा कैमरा हमें घर्र की वालकोलोनी या लोन में लगाना चाहिए। चौथा कैमरा हमें अपने घर की छत पर लगाना चाहिए
सवाल : सबसे अच्छे CCTV कैमरा कोनसा होता है
जबाव : सबसे बेस्ट कैमरा WIFI (IP) कैमरा होता है क्योंकि इसके लिए न तो आपको वायरिंग करनी पड़ती और न ही अलग से कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना पड़ता क्योंकि इन्हे केवल लोकेशन पर फिक्स करके WIFI से कनेक्ट कर दिया जाता है, इसीलिए आप इनको ऑनलाइन भी खरीद सकते हो
सवाल: मुझे CCTV कैमरे कहा से लेने चाहिए, लोकल मार्किट या ऑनलाइन
जबाब : मेरी सलाह में आपको लोकल मार्किट से ही खरीदने चाहिए क्योंकि यह आपको बेहतर सर्विस दे पाएंगे
लेकिन आपको प्राइस की जानकारी सभी जगह से लेनी चाहिए
सवाल : नार्मल घर के लिए कितने कैमरे की जरुरत होती है और घर के किस हिस्से पर हम इन्हे लगा सकते हैं
जबाव : सामान्यतय घरों के लिए मिनिमम 4 कमेरों की आवश्यकता तो होती है;
जिनमे से 2 कैमरे घर के फ्रंट में एक - दूसरे की तरफ देखते हुए लगाने चाहिए ताकि आने जाने वाले का चेहरा कवर हो सके
तीसरा कैमरा हमें घर्र की वालकोलोनी या लोन में लगाना चाहिए। चौथा कैमरा हमें अपने घर की छत पर लगाना चाहिए
सवाल : सबसे अच्छे CCTV कैमरा कोनसा होता है
जबाव : सबसे बेस्ट कैमरा WIFI (IP) कैमरा होता है क्योंकि इसके लिए न तो आपको वायरिंग करनी पड़ती और न ही अलग से कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना पड़ता क्योंकि इन्हे केवल लोकेशन पर फिक्स करके WIFI से कनेक्ट कर दिया जाता है, इसीलिए आप इनको ऑनलाइन भी खरीद सकते हो
आपने आज क्या सीखा :मित्रों आपको की फुल फॉर्म पता चल गई और यहां आपको यह भी पता चला की CCTV का हिंदी में मतलब क्या
होता है और CCTV के बारे में पता चल गया होगा | मित्रो और
बड़े भाइयों मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा आर्टिकल
(CCTV का फुल फॉर्म क्या होता है) FULL FORM OF CCTV IN HINDI आपको पसंद आया होगा
, मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि रीडर को फुल फॉर्म ऑफ़ CCTV, (FULL FORM
OF CCTV) के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कि जाए जिससे आपको इस विषय (फुल फॉर्म
ऑफ़ CCTV IN HINDI )के लिए दूसरी साइट्स या
इंटरनेट पर जाना ना पड़े |
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई सुझाब या
डॉट है तो आप कमेंट बॉक्स मैं बता सकते हैं,और यदि आपको फुल फॉर्म ऑफ़ CCTV in hindi (FULL FORM OF CCTV) (CCTV का फुल फॉर्म क्या
होता है) पसंद आया हो तो कृपया इसे सोशल नेटवर्किंग जैसे ट्वविटर(TWITTER ) , फेसबुक
(FACEBOOK), इंस्टाग्राम (INSTAGRAM) पर शेयर
जरूर करें
BAHUT acchi post hai or helpful bhi. Thanks sir for sharing good information with us
ReplyDeleteSee my ;
LIC FULL FORM IN HINDI
GDP FULL FORM IN HINDI